एक भैंस, एक कटड़ी तथा चारा भी चुरा कर जा रहे थे चोर
विधवा महिला की भैंस बंधी थी दूसरे मकान में
महम
महम के ढ़ेर पाना में बीती रात को भैंस चोरी की वारदात हो गई। खास बात यह रही कि भैंस चोर पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरें कैद हो गए। पहचान भी लिए गए। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
वार्ड नम्बर एक ढ़ेर पाना निवासी प्रमीला पत्नी ओम सिंह ने शिकायत दी है कि उसके पति का स्वर्गवास हो चुका है और वह अपनी चार लड़कियों के साथ ढ़ेरपाना में शिव मंदिर के पास स्थित मकान में रहती है। उसकी भैंस तथा एक दो महीनें की कटड़ी उसके दूसरे मकान में बंधी थी। गुरुवार की सुबह जब भैंस को चारा ड़ालने गई तो उसकी भैंस व कटड़ी के साथ-साथ उसकी भैंस का चारा भी गायब था।
प्रमीला का कहना है कि उसने अपने स्तर पर आसपास पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों को देखा तो पता चला कि ढ़ेर पाना के दो युवक उसकी भैंस व कटड़ी को ले चोरी करके ले जाते हुए दिख रहे हैं। प्रमीला ने अपनी शिकायत में इन युवकों ने नाम भी दिए हैं।
पुलिस ने इस संबंध में प्रमीला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया तथा आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। (एफआईआर) दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews