प्रतियोगिता का निरीक्षण करते एसडीएम प्रदीप अहलावत

21 विद्यालयों में हुई परीक्षा

महम
खण्ड महम के 21 विद्यालयों में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के बारे में कक्षा 3, 5, 8 व कक्षा 10 के विद्यार्थियों के सीखने के स्तर का मूल्यांकन हेतु परीक्षा आयोजित करवाई गई। शुक्रवार को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण द्वारा होने वाले सर्वेक्षण में 21 स्कूलो जिनमें 14 सरकारी तथा 7 प्राइवेट विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी।
एसडीएम प्रदीप अहलावत व खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र सिंह हुड्डा ने खण्ड के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लाइसियम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम, बहलबा के कन्या प्राथमिक विद्यालय में परीक्षा का निरीक्षण किया। गांव भैणी सूरजन के विकास वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा सैमाण के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि हर तीन साल में ये सर्वेक्षण राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण आयोजित किया जाता है। आखिरी बार ये सर्वेक्षण 2017 में हुआ था जिसके बाद 2020 में होने वाला था लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। लेकिन अब कोरोना के घटते मामलो को देखते हुए अब ये सर्वेक्षण किया जा रहा है। पहली बार निजी स्कूलों को एनएएस में ग्रेड 3, 5 और 8 कक्षा के लिए शामिल किया गया है, इससे पहले, निजी स्कूलों को कक्षा 10 एनएएस के लिए शामिल किया गया था
हुड्डा ने बताया कि ये शिक्षा विभाग का एक तरह का हेल्थ चेकअप होता है।उन्होने बताया कि यह परीक्षा 12 नवंबर 2021 को पूरे देश में एक साथ आयोजित करवाई गई है। उन्होंने बताया कि स्कूलो में लर्निंग आउटकम से संबंधित बच्चों को ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करवाया गया है। इस बार भाषा, गणित, विज्ञान पर्यावरण अध्ययन एवं सामाजिक अध्ययन विषय में उपलब्धि परीक्षण का आयोजन किया गया। एनएएस तीसरी और पांचवी कक्षा के लिए हिंदी, गणित और ईवीएस में आयोजित किया गया जबकि 8वीं क्लास के लिए, हिंदी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान तथा 10वीं कक्षा के लिए हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी में आयोजित किया गया। दीपक दहिया/ 8950176700

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *