भिवानी रोड़ से हुई बाइक चोरी
महम, 20 जुलाई
महम में बाइक चोर गिरोह ने आतंक मचाया हुआ है। पिछले कई दिनों से लगभग आए दिन बाइक चोरी हो रही हैं। बाइक चोरी की ताजा वारदात महम-भिवानी रोड़ पर हुई है।
किशनगढ़ निवासी प्रदीप पुत्र नरेश कुमार ने महम पुलिस को बयान दिया है कि वह अपनी बाइक नम्बर एचआर-15बी-6322 से अपने खेत में गया था। उसने बाइक भिवानी रोड़ पर खेत के पास खड़ी कर दी। खेत में कुछ काम करने के बाद वापिस आया तो बाइक वहां नहीं थी। कोई अज्ञात चोर बाइक को चुरा ले गया। इस संबंध में महम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। (एफआईआर)