भगवान परशुराम जयंती पर गांव फरमाणा में हुआ समारोह का आयोजन
- हुआ भंडारे का भी आयोजन
गांव फरमाणा में भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य पर समारोह का आयोजन किया गया। भगवान परशुराम की शिक्षाओं को याद किया गया। हवन यज्ञ और भंडारा भी हुआ।
गांव के भगवान परशुराम मंदिर में हुए इस आयोजन भगवान परशुराम से सम्बंधित भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस आयोजन में गांव से सभी वर्गों के ग्रामीण शामिल हुए।
धर्मशाला कमेटी के प्रधान जीयानंद शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति समाज सेवी महावीर सहारण,पूर्व सरपंच सतेन्द्र फरमाणा,आशीष कुमार,कर्मवीर सिंह,जगदीश ठेकेदार व जिला पार्षद मनोज पहलवान तथा समाज सेवी सत्येन्द्र ठेकेदार विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में उपस्थित रहे।
गणमान्य ग्रामीणों ने कहा कि भगवान परशुराम किसी एक समाज के नहीं थे, बल्कि उन्होंने भारत को अज्ञानता के अंधेरे से ज्ञान के प्रकाश की ले जाने में अपना योगदान दिया है।
इस अवसर पर कमेटी के उपप्रधान प्रवीन,महासचिव भगवत दयाल व कोषाध्यक्ष जयपाल शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का धन्यवाद किया। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews