कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने किया उद्घाटन
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में बीएड के दाखिलों के लिए ऑनलाइन पार्टल शुरु कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने पोर्टल का शुभारंभ किया।प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा है कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इच्छुक विद्यार्थी घर से ही गुजविप्रौवि से सम्बंधित सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों तथा स्वयं वित्त महाविद्यालयों में बीएड के लिए नियमित दाखिले ले सकते हैं। इस अवसर शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो. वंदना पुनिया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कंप्यूटर एंड इंफोर्मेटिक्स सैंटर के निदेशक मुकेश अरोड़ा, उपकुलसचिव शिवदयाल रंगा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में दाखिले के लिए शेड्यूल
सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में आवेदन करने व पंजीकरण फीस जमा करवाने अंतिम तिथि 7 दिसबंर है तथा 9 दिसंबर को संभावित दाखिला स्कोर जारी किया जाएगा। उसके बाद अभ्यार्थी 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक महाविद्यालय के चयन को छोड़कर अपने आवेदन में डेटा सुधार कर किया जा सकेगा। 13 दिसंबर को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को 14 दिसंबर से 17 दिसंबर शाम चार बजे तक संबंधित महाविद्यालय से अपने दस्तावेज वैरीफाई करवाकर फीस जमा करवानी होगी। बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए दूसरी सीट अलॉटमैंट सूचि 21 दिसम्बर को जारी होगी तथा 21 से 23 दिसंबर तक चयनित विद्यार्थियों को संबंधित महाविद्यालय से अपने दस्तावेज वैरीफाई करवाने होंगे तथा फीस जमा करवानी होगी।
सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालयों में दाखिले के लिए शेड्यूल
सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालयों में आवेदन करने व पंजीकरण फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 24 दिसम्बर रहेगी। 26 दिसम्बर को संभावित दाखिला स्कोर जारी किया जाएगा। इसके बाद अभ्यार्थी 26 से 28 दिसम्बर तक पोर्टल पर स्वयंवित्त महाविद्यालयों के चयन को छोड़कर अपने आवेदन के डेटा में सुधार कर सकेंगे। 30 दिसम्बर को मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 31 दिसम्बर से तीन जनवरी तक चयनित विद्यार्थी को संबंधित महाविद्यालय से अपने दस्तावेज वैरीफाई करवाने होंगे तथा फीस जमा करवानी होगी। इन महाविद्यालयों के लिए दूसरी काउंसंलिंग सात जनवरी से शुरू होगी। सात से नौ जनवरी तक चयनित विद्यार्थियों को संबंधित महाविद्यालय से अपने दस्तावेज वैरीफाई करवाने होंगे तथा फीस जमा करवानी होगी। बची हुई सीटों के लिए फिजिकल काउंसलिंग संबंधित महाविद्यालय द्वारा 22 जनवरी की जाएगी।
Download 24C News app : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews