आज शाम छह बजे तक रहेंगी गांव की सीमाएं सील
महम
गांव भैणीचंद्रपाल में पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए बंद का अनुष्ठान जारी है। ग्रामीण पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ इस अनुष्ठान में भाग ले रहे हैं। गांव में सामुहिक खीर बन गई है। हवन यज्ञ किया जा रहा है।
पशुओं को ’डाब’ के रस्से के नीचे गुजारा गया
सुबह गांव के सभी पशुओं को ’डाब’ से विशेष रूप से बनाए गए रस्से के नीचे से गुजारा गया। यह रस्सा तालाब के पास बांधा गया है। पशुआंे को तालाब तक लाया गया। उन पर विशेष रूप से तैयार किए गए जल का छिड़काव किया गया। हर प्रक्रिया से गांव के सभी पशुओं को गुजारा गया।
खीर का वितरण शुरु
गांव से आए दूध से बनी खीर का वितरण आरंभ हो गया है। सामुहिक रूप से बनी खीर को ग्रामीण उत्साह व चाव से खा रहे हैं। नरेश बडाभैण ने बताया कि पूरा आयोजन शांतिपूर्वक निपट रहा है।
जारी हैं पहरेदारी
गांव की सीमाओं पर पहरेदारी जारी है। गांव के सभी प्रवेश द्वारों पर पहले से तय टीमें मुस्तैदी से पहरा दे रही हैं। मंगलवार की शाम लगभग छह बजे से आरंभ हुआ यह बंद बुधवार की शाम छह बजे तक चलेगा। 24c न्यूज/ दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews