सीसर खास की आरती नागर के 12वीं में लिए हैं 96.04 अंक
- गरीबी के कारण मजदूरी करने की विवश थी आरती
- सोशल मीडिया से जानकारी पाकर आरती से मिलने पहुंचे कुंडू
- पढ़ाई-लिखाई का सारा खर्चा खुद उठाएंगे कुंडू
गांव सीसर खास में रहने वाली दलित परिवार की बिटिया आरती नागर को अब खेतों में दिहाड़ी-मजदूरी नहीं करनी पड़ेगी। आरती अब कालेज की पढ़ाई करेगी और उसकी पढ़ाई-लिखाई का सारा खर्चा महम के विधायक बलराज कुंडू उठाएंगे।
सोशल मीडिया की एक खबर से विधायक कुंडू को मालूम हुआ कि सीसर गांव के वजीर सिंह नागर की बेटी आरती नागर ने 12वीं की परीक्षा में 96.04 % अंक हासिल किए हैं, लेकिन परिवार की खराब आर्थिक हालत के चलते वह खेतों में 400 रुपये की दिहाड़ी पर धान लगाने को मजबूर है।
खबर पढ़कर बलराज कुंडू सीधे गांव सीसर स्थित वजीर सिंह नागर के घर पहुंचे और आरती से कहा “आज से तू मेरी धर्म की बेटी हुई” अब तुझे दिहाड़ी-मजदूरी करने की जरूरत नहीं। तुझे अब आगे कालेज की पढ़ाई करनी है और कापी-किताब, लैपटॉप और फीस आदि किसी भी बात की चिंता मत करना वह मेरी जिम्मेदारी है।”
विधायक ने आरती के पिता वजीर सिंह की विश्वास दिलाया कि अब आरती की पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं आएगी। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews