कैथल जिला के डाहौल गांव की टीम को फाइनल मैच में 2 अंक से हराया
महम के गांव बलम्भा में शहीद राजवीर राठी की याद में हरियाणा स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गांव बहु अकबरपुर की टीम ने जिला कैथल के गांव डाहौल की टीम को 23-21 के अंतर से फाइनल में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर डाहौल की टीम रही। तीसरा स्थान पानीपत जिला के गांव सीक तथा जिला जींद के गांव लिजवाना की टीम को संयुक्त रूप से दिया गया। आयोजक कमेटी के सदस्य दीपक ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के युवा नेता विकास नेहरा रहे। उन्होंने आयोजक कमेटी को अपनी ओर से 71 हजार रुपए का योगदान दिया। नेहरा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश खेलों में भारत के राज्यों में सबसे अग्रणी राज्य है । महम क्षेत्र से अनेक खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में ओलंपिक मेडल तक जीत चुके है। वहीं आज भी महम क्षेत्र के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ।उन्होंने आयोजक कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि गांव में करवाई प्रतियोगिता से गाव के अन्य खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे। प्रतियोगिता में बाबा ख्याली नाथ मंदिर के गद्दीनशीन नरसिंहनाथ महाराज ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को ₹61000 तथा ट्रॉफी, दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को ₹41000 व ट्रॉफी , तीसरे स्थान पर आने वाली टीमों को 11-11 हजार रुपए का योगदान दिया।
इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सतपाल अहलावत, सरपंच भीम सिंह पहलवान, पूर्व सरपंच सुमेर सिंह, दीपक ,प्रेम राठी, विकास, सुमित, नमन फौजी व राहुल पहलवान का विशेष योगदान रहा ।यह प्रतियोगिता गांव की चारों पंचायतों के सहयोग से आयोजित की गई। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews