गांव खरक जाटान में हुई वारदात, लाखनमाजरा पुलिस ने किया मामला दर्ज
महम
गांव खरक जाटान के स्टेडियम में अभ्यास के लिए आए कबड्डी खिलाड़ी तथा उसके साथ आए उसके चाचा के लड़के पर छह युवकों ने हमला कर दिया। इस हमले में खिलाड़ी के चचेरे भाई को भी चोटे आई हैं। छह आरोपियों में पांच की पहचान हो चुकी हैं। इनमें से कम से कम चार गांव खरक के ही हैं।
खरक जाटान निवासी संदीप पुत्र अजय ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह गत पांच वर्षों से प्रदेश के लिए कबड्डी खेल रहा है। शुक्रवार की शाम को वह अपने चाचा के लड़के अजय के साथ गांव के ही खेल स्टेडियम में अभ्यास कर रहा था।
संदीप का आरोप है कि गांव के विनय पुत्र नरेश, अमन पुत्र सुभाष, योगेश पुत्र हरेंद्र तथा सतीश पुत्र वजीर के साथ दो अन्य युवक जिनमें एक का नाम अंकित हैं, स्टेडियम में आ गए। इन्होंने सफेद क्रेटा गाड़ी स्टेडियम में बने ट्रैक पर चढ़ा दी।
जब आरोपियों को ऐसा करने से रोका गया तो उन्होंने मारपीट आरंभ कर दी। संदीप का कहना है कि इनके पास एक असला था, जिसका बट संदीप के कान पर मारा गया।
संदीप का कहना है कि वह नहीं बता सकता कि यह एक पिस्तौल थी या रिवाल्वर या देशी कट्टा। आरोपियों ने मारपीट के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी हवा में असले को हवा में लहराते हुए चले गए।
लाखनमाजरा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। (एफआईआर) दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews