अखिल भारतीय किसान सभा के सम्मेलन के लिए महम में हुई बैठक

29 व 30 सितंबर को महम में होगा 14वां राज्य स्तरीय सम्मेलन

महम
अखिल भारतीय किसान सभा के 14वें राज्य सम्मेलन की तैयारियों को लेकर महम की महाराजा दक्ष प्रजापति धर्मशाला में स्वागत समिति की बैठक की हुई। बैठक की अध्यक्षता सज्जन बागड़ी ने की । बैठक में सम्मेलन की तैयारियों की चर्चा की गई तथा खुले अधिवेशन के लिए गांव-गांव में प्रचार की जिम्मेदारी तय की गई । दो दिवसीय सम्मलेन 29 व 30 सितंबर को महाराजा दक्ष प्रजापति धर्मशाला महम में होना प्रस्तावित है।
किसान सभा जिला सचिव बलवान सिंह ने बताया की सम्मलेन में खेती किसानी की समस्याएं, जैसे फसल खरीद की गारंटी, कर्जा मुक्ति, बर्बाद फसलों का मुआवजा, किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण का कानून व बिजली के निजीकरण का कानून आदि मुख्य मुद्दे रहेंगे। यह सम्मेलन आने वाले समय में किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। बैठक में कहा गया कि सम्मेलन में प्रदेश भर के सभी जिलों से सैकड़ों किसान कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
सम्मेलन के दौरान किसान नेता पृथ्वी सिंह गोरखपुरिया की बरसी को समर्पित 29 सितंबर को 11 बजे खुला अधिवेशन होगा जिसे किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता डा. अशोक धवले, कृषि अर्थशास्त्री विकास रावल व किसान सभा के राष्ट्रीय वितसचिव कृष्ण प्रसाद संबोधित करेंगे। बैठक में पूर्व तैयारियों की समीक्षा भी की है ।
बैठक में स्वागत समिति अध्यक्ष जयबीर नेहरा, राय सिंह नेहरा, जयपाल सैमान, कमलेश सैमान, कमान सिंह, सुनीता, धर्मपाल दांगी, सतनारायण, प्रकाशचंद्र, जगत सिंह काला, बादाम सिंह, राजा बलम्भा, रामकुवार बडाली, कुलदीप, नरेश, साहिल, बलबीर सिंह, कर्मवीर बेडवा, चंद्रभान सीसर, बलवान भरान, राजेंद्र सिंह, रणबीर सिंह आदि उपस्थित रहे । (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *