गांव भैणी सुरजन में किया सन्त रविदास जयंती की शोभायात्रा का शुभारंभ
महम, 4 फरवरी
सैमाण मन्दिर के गद्दीनशीन महन्त सतीश दास ने कहा है कि गुरु रविदास भारत के महान सन्त हुए हैं। उनकी वाणी को हमें अपने जीवन मे धारण करना चाहिए। महन्त सतीश दास ने शनिवार को रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर गांव भैणी सुरजन में सन्त रविदास जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा को बतौर मुख्यातिथि हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर महन्त सतीश दास ने कहा कि सन्त किसी एक जाति या समाज के नहीं होते। सन्त सम्पूर्ण मानवता के होते हैं। उनके द्वारा स्थापित सिद्धान्त पूरी मानव जाति का मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने मानवता को अज्ञान से ज्ञान औऱ अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि सन्त रविदास ने ऐसे समय में अपनी वाणी से ज्ञान की ज्योत जगाई जब समाज मे बहुत सी बुराइयां पनपी हुई थी। जब समाज जाति.पाती में बटा हुआ था उस समय उन्होंने समाज को समता और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि हम आने वाली पीढ़ियों को उनकी वाणी से अवगत कराएं।
इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण तथा आयोजन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews