सहायक प्रोफैसर यागेष अहलावत रहे मुख्यातिथि
महम
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरकड़ा में शुक्रवार को एसएसए के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक के सहायक प्रोफैसर योगेश अहलावत मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित रहे। अधिवक्ता कर्मबीर सिंह ने विशिष्ट अतिथि थे। अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र गौड ने की।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व विद्यालय में सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका तथा उनके साथ हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जनरल विपिन रावत के राष्ट्र के प्रति योगदान को याद को याद किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। योगेश अहलावत, अधिवक्ता कर्मबीर सिंह तथा प्राचार्य जितेंद्र गौड ने छात्राओं को संबोधित किया तथा उन्हें भविष्य निर्माण के बारे में टिप्स दिए। विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
विद्यालय की एनसीसी विंग द्वारा भी शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर योगेश, राजेश कुमारी, संगीता, सीमा, रेखा, मंजीत, दुर्गा, अंशु व खिलेश्वर आदि भी उपस्थित रहे। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews