उत्तम नगर नई दिल्ली के विधायक नरेश बालियान रहे मुख्यातिथि
महम शहर में बड़े गुरुद्वारा में रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) की सभा हुई। उत्तम नगर नई दिल्ली के विधायक नरेश बालियान सभा के मुख्यातिथि रहे। अध्यक्षता सीमा रानी पत्नी अशोक कुमार ने की।
विधायक नरेश बालियान बालियान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रति देशभर में रुझान बढ़ रहा है।उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में आम आदमी पार्टी के सदस्य बने।
आप के जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि सीमा रानी महम नगर पालिका में प्रधान पद के चुनाव लड़ना चाहती हैं।
सभा मे कहा गया कि नगर पालिका चुनाव में यदि आप पार्टी का प्रत्याशी प्रधान बनता है तो महम में पानी की समस्या नही रहेगी। महमवासियों को प्रतिदिन स्वच्छ पानी मिलेगा और पानी का बिल भी नहीं भरना पड़ेगा। महम में सफाई व्यवस्था का भी प्रबंध अच्छे स्तर पर किया जाएगा।
सभा में सभा की अध्यक्षा सीमा रानी ने कहा कि अगर मौका मिला तो हम ईमानदार स्थानीय सरकार देंगे। इस अवसर पर कई लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews