विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ ने की सम्मान पत्र जारी करने की घोषणा
शहीद सेवा दल लगाएगा प्रतिमा
सीलक राम रोहिल्ला की पत्नी के पास रहेगा विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ से सरंक्षक का दायित्व
महम
विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के संरक्षक व शहीद सेवा दल के जिला अध्यक्ष मदीना के सीलक राम रोहिल्ला की रविवार को भगवान विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला में श्रद्धांजलि सभा हुई। सीलक राम रोहिल्ला का गत 14 जनवरी को आकस्मिक निधन हो गया था। उनके निवास स्थान पर हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ का संचालन बेटी बचाओ अभियान की अध्यक्षा बहन पूनम आर्या एवं संयोजक प्रवेश आर्या ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ की ओर से घोषणा की गई कि सीलक राम रोहिल्ला के नाम पर सम्मान पत्र जारी किया जाएगा। संघ के राष्ट्रीय संरक्षक का दायित्व सीलक राम की पत्नी राजबाला के पास रहेगां शहीद सेवा दल के प्रदेशाध्यक्ष सावन रोहिल्ला ने घोषणा ने की कि सीलक राम रोहिल्ला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी तथा हर वर्ष उनका बलिदान दिवस भी मनाया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा का संचालन डा. राजेश आर्य ने कियां
रोहिल्ला टांक नामदेव सभा नजफगढ, रोहिल्ला टांक सभा सोनीपत, रोहिल्ला टांक नामदेव सभा रोहतक व अन्य कई संस्थाओं से भी शोक संदेश आए।
श्रद्धांजलि सभा में विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ की रााष्ट्रीय अध्यक्षा अनीता रोहिल्ला, संस्थापक रवींद्र रोहिल्ला, समाजसेवी महाबीर सहारण, पृथ्वी सिंह रोहिल्ला कलानौर, बलवान रोहिल्ला रोहतक, आर्य समाज प्रधान फरमाणा नफे सिंह आर्य, निवर्तमान जिला पार्षद मनोज पहलवान, ज्योत्सना रोहिल्ला, नरेंद्र रोहिल्ला, मनजीत चिड़ी, अशोक रोहिल्ला, संदीप चिड़ी, सोनू दांगी मदीना, सुजान सिंह रोहिल्ला गुरुग्राम, राजेश रोहिल्ला पानीपत, रामनिवास पानीपत, मास्टर बाबू राम, विपिन बागपत, अमित रोहिल्ला, सोमपाल रोहिल्ला बापोड़ा, अनिल रोहिल्ला व रामकुमार रोहिल्ला सुंदरपुर आदि भी उपस्थित रहे। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews