14 मई 2022 को आक्रोश प्रदर्शन
हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ ब्लॉक महम की मीटिंग मंगलवार को महम में हुई। बैठक में राज्य प्रधान डॉ दिनेश निंबड़ीया, देवेन्द्र कटारिया, उप प्रधान खजान सिंह, जगदीश चहल उपस्थित रहे।
डॉ दिनेश निमढ़िया ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाली 14 मई 2022 को हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ आक्रोश प्रदर्शन करेगा। यह आक्रोश प्रदर्शन हरियाणा सरकार के खिलाफ हरियाणा प्रदेश में हो रही पदोन्नति में आरक्षण की अनदेखी व कौशल रोजगार निगम में हो रही संवैधानिक आरक्षण की अनदेखी को लेकर किया जा रहा है।
उन्होंने सदस्यों से कहा कि आप समाज में जा करके सरकार द्वारा की जा रही आरक्षण कीअनदेखी को उजागर करने का काम करें।
खजान सिंह जी ने कहा हम सब इस प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की प्रथम व द्वितीय श्रेणी की पदोन्नति में जल्द से जल्द आरक्षण व्यवस्था लागू करें ।
प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री देवेन्द्र कटारिया ने कहा कि सरकार विद्यालय में जल्द से जल्द किताबों का उचित प्रबंध करें व विद्यार्थियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि जल्द से जल्द उनके खातों में डालें।
जिला प्रधान जगदीश चहल व ब्लॉक महम से बनी सिंह ने कहा सरकार अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं के लिए बैकलॉग कोटा स्पेशल भर्ती के द्वारा भरे।जयपाल व सुरेन्द्र दहिया जी ने कहा कि सरकार राजस्थान की तर्ज पर पुरानी पेंशन लागू करें।
मीटिंग में डॉ हरिनिवास, संजय, राजेश बहनिया, जसवंत सिंह ,सुनील कुमार, महेंद्र सिंह, सुरेन्द्र, सतबीर बोध आदि मौजूद रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews