नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
महम
सहीराम स्कूल महम में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम के उपलक्ष्य में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल डायरेक्टर पिंकी बल्हारा व प्राचार्य वीरेंद्र बामल ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल मैनेजमेंट ने नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के सभी बच्चों को इनाम देकर प्रोत्साहित किया।
स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र बामल ने अभिभावकों को बधाई दी व सफलता के मूल मंत्र को समझाते हुए उनसे सहयोग की अपील की।
वीरेंद्र बामल ने बताया कि स्कूल में प्री प्लानिंग के तहत एनटीएससी, ओलंपियाड, नेवी, केवीएस आदि कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करवाई जा रही है। इसके अलावा खेलो की तरफ रुझान रखने वाले बच्चों को स्पेशल कोचिंग दिलवाने की तैयारी स्कूल कर रहा है। । इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर पिंकी बल्हारा ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठता और आत्मविश्वास से किया गया कार्य हमेशा बुलंदियों पर पहुंचाता है। अतः बच्चे में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए माता.पिता का साथ अति आवश्यक है। तभी उनका भविष्य उज्जवल हो सकता है। इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews