महम पुलिस ने किया मामला दर्ज
महम
महम के एक दुकानदार को पैसे देने के बाद भी सामान नहीं मिला। थाणे, महाराष्ट्र की एक कंपनी ने दुकानदार से 13 लाख रुपए से भी अधिक रूपए लेने के बाद इलैक्ट्रोनिक्स का सामान नहीं भेजा। दुकानदार ने इस संबंध में महम पुलिस को शिकायत दी है।
महम के हरिनगर, फरमाणा चुंगी निवासी सुनील कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी बजरंग सर्विस सेंटर के नाम से फर्म है। उसने मार्च 2021 में जिला थाने की एक कम्पनी से इलैक्ट्रोनिक्स का सामान खरीदनें की बात हुई थी।
इस सामान को लेने के लिए उसने अपने एक खाते चार लाख 45 हजार एक सौ रुपए तथा दूसरे खाते से तीन लाख 15 हजार रुपए तथा अपने भाई की एक फर्म के एक खाते से पांच लाख रुपए थाने की इस फर्म को भेजे। इसके अतिरिक्त 45 हजार रुपए गुगल पे भी किए।
इस प्रकार सुनील कुमार की ओर से थाणे की फर्म को 13 लाख 5100 रुपए दिए गए। इस फर्म के मालिक का नाम चंदन बताया गया है। इसके अतिरिक्त एक अन्य आरोपी का नाम प्रवीण कुमार बताया गया है।
सुनील कुमार का कहना है कि उनके द्वारा आरोपियांे से बार-बार सामान भेजने के लिए कहा गया लेकिन हर बार कहा गया कि अप्रूवल नहीं आई है। इसके बाद वह सामान लेने के लिए थाणे भी गया। जहां वह एक सप्ताह तक होटल में रुका, लेकिन इसके बावजूद उसे उसका सामान नहीं दिया गया और ना ही आरोपियों ने उसके पैसे वापिस किए।
सुनील कुमार का कहना है सामान ना मिलने से उसके व्यापार पर भी विपरित असर पड़ रहा है। वह मानसिक रूप से भी परेशान है। पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर, कार्रवाई आरंभ दी है। (एफआईआर)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews