’आपका विधायक-आपके गांव, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लाखन माजरा पहुंचे विधायक
महम
महम के विधायक बलराज कुंडू ने शुक्रवार को ’आपका विधायक-आपके गांव, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लाखनमाजरा का दौरा किया तथा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया। यहां ग्रामीणों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस हरियाणा प्रदेश को उसकी खुशहाली के लिए जाना जाता था वह आज देश भर में बेरोजगारी में नंबर वन की पोजीशन पर क्यों आ खड़ा हुआ है? कुण्डू ने प्रदेश की भाजपा.जजपा गठबंधन सरकार से इस सवाल का जवाब मांगा है।
एक दर्जन के करीब बैठकों में लोगों से चर्चा के दौरान कुण्डू ने प्रदेश में लगातार बढ़ती जा रही बेरोजगारी को भाजपा.जजपा सरकार की गलत नीतियों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिये सरकार आज सीएमईआई के आंकड़ों को ही गलत बताने लगी है।
कुण्डू ने बुढापा पेंशन में कटौती एवं देरी के मामले पर भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए और कहा कि बुजुर्गों को सम्मान स्वरूप दी जाने वाली पेंशन को फैमिली आईडी के जरिये उनके परिवारों की आय से जोड़कर देखना बिलकुल गलत है।
कुण्डू ने कहा कि अपराध रोकने एवं कानून.व्यवस्था के मामले में भी सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले बजट सत्र में पूरी मजबूती के साथ जनहित के मुद्दों को लेकर आम आदमी की आवाज को विधानसभा में उठाएंगे। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews