उचित कार्रवाई के लिए दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
महम
यदि 134 ए के तहत सरकार निजी स्कूलों मेें दाखिला नहीं दिलवा पाई तो गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च विधायक बलराज कुन्डू उठाएंगे। यह आश्वासन विधायक ने बुधवार को उनसे मिलने अभिभावकों को दिया। गरीब बच्चों को 134 ए नियम के तहत दाखिला ना दिए के मुद्दे को लेकर अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक बलराज कुन्डू से मिला था।
अभिभावकों ने विधायक को बताया कि रोहतक के जो स्कूल उनके बच्चों के लिए अलाॅट किए गए थे, वे स्कूल उनके बच्चों को दाखिला देने से इंकार कर रहे हैं।
अभिभावकों का कहना है कि वे इस संबंध में शिकायत लेकर डीसी रोहतक के पास भी गए थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।
अभिभावकों का कहना है कि परीक्षाएं नजदीक आ गई हैं। बच्चों को अभी तक दाखिला मिला नहीं है। बच्चों का साल बर्बाद हो रहा है।
विधायक ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध मंे उनके स्तर पर कार्रवाई करेंगे। इस मामले में विधानसभा में भी उठाएंगे। यदि सरकार ने निजी स्कूलों में बच्चों का दाखिला नहीं करवाया तो अपने स्तर पर बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि गुरुवार तक इस संबंध मंे शिक्षा विभाग ने उचित कार्रवाई नहीं की तो वे अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे।
विधायक ने कहा कि सरकार गरीब बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने शिक्षा को गरीब बच्चों के लिए सबसे बड़ा हथियार बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम् से बच्चे अपने अधिकारों के प्रति जागरुक हो सकेंगे। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews