गलियों में धूमकर बता दिया हो रही है रामलीला
रामलीला में आने के लिए नागरिकों को न्यौता भी दिया
महम
महम में कोरोना की वजह से बंद पड़े धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन फिर से होने लगे हैं। गत वर्ष नहीं पा पाई रामलीलाएं इस वर्ष होंगी। कम से कम एक रामलीला कमेटी ने तो रामलीला के मंचन की घोषणा कर दी है और घोषणा भी ढ़ोल बजाकर की है।
महम की सबसे प्राचीन रामलीला पंचायती रामलीला कमेटी ने रविवार की देरशाम निर्णय लिया कि इस वर्ष रामलीला की जाएगी। रामलीला 6 अक्टूबर से होगी।
इसके लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। रिहर्सल भी आरंभ हो गई हैं। रामलीला होने की खुशी में कलाकारों तथा कमेटी के सदस्यों ने ढ़ोल बजाकर गलियों में फेरी लगाई।
नागरिकों को रामलीला होने की सूचना दी तथा रामलीला देखने आने का न्यौता भी दिया। रामलीला के आयोजन की जानकारी मिलते ही नागरिक भी खुश हैं। इस अवसर पर प्रधान रामनिवास उर्फ कुकी सैनी, निदेशक प्रवीण शर्मा, विनोद गोयल, सोनू शर्मा, प्रवीण सिंगला, रिंकू महेंद्रा, प्रवेश रोहिला, निर्मल सिंगला व राजेश रोहिला आदि उपस्थित रहे। 24c न्यूज/ दीपक दहिया 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews