पूर्वमंत्री आनंद सिंह दांगी होंगे मुख्यातिथि
- पंजाबी रामा क्लब में लगेगा चिकित्सा शिविर
राजा खुराना मैमोरियाल सोसायटी महम द्वारा 26 सितम्बर को पंजाबी रामा क्लब महम के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगने वाले इस शिविर के मुख्यतिथि पूर्वमंत्री आनन्द सिंह दांगी होंगे। पारस हॉस्पिटल, गुरुग्राम के सीसीयू इंचार्ज, पूर्व पार्षद स्व. राजा खुराना के पुत्र एवं शिविर के संयोजक डॉ. गिरीश खुराना ने बताया कि इस शिविर में उनके सहित पारस हॉस्पिटल, गुरुग्राम के यूनिट हेड एवमं एसोसिएट डायरेक्टर इन्टरवेशनल कर्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमित भूषण शर्मा, होली हॉस्पिटल, रोहतक के सीनियर कन्सलटेन्ट डॉ. विनीत वर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रदीप आर्य अपनी सेवाएं देंगे।
शिविर में निःशुल्क परामर्श के अतिरिक्त शुगर, बीपी, एचबी तथा ईसीजी की जांच भी निःशुल्क की जाएगी।
शिविर में आंखों तथा दांतों की निशुल्क जांच के अतिरिक्त यथा सम्भव दवाइयां भो निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।
शिविर में जांच का लाभ लेने के लिए पूर्व पंजीकरण आवश्यक है। कोविड- 19 के नियमों पालन भी आवश्यक है।
24c न्यूज/ दीपक दहिया 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews