स्टूडेंट्स ओलंपिक एसोसिएशन के सौजन्य से खेलों का आगाज
- राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने किया शुभारंभ
- 19 सितम्बर को खेलों के राष्ट्रस्तरीय महाकुम्भ का समापन
महम में शनिवार से खेलों का खेलों का राष्ट्रस्तरीय महाकुम्भ आरम्भ हुआ है। खेलों का आयोजन नेशनल स्टूडेंट्स ओलंपिक एसोसिएशन के सौजन्य से हो रहा है। शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने किया। इस आयोजन में भारत के 15 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, त्रिपुरा, तेलंगना, बिहार, दिल्ली आदि राज्य शामिल हैं।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता देश में एकता एवं भाईचारे का संदेश देती है। आपस मे हर राज्य के खिलाड़ियों को आपस में एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है।एक दूसरे राज्य की संस्कृति और संस्कारों को जानने समझने में सहायता मिलती है।
रामचंद्र जांगड़ा ने बताया कि स्टूडेंट्स ओलंपिक खेलों का शुभारंभ महम से ही हुआ था और एक बार फिर इस प्रतियोगिता का आयोजन महम में हो रहा है। यह महम के लिए गौरव की बात है।
इस दौरान अत्यंत मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवंत सिंह तथा महासचिव प्रदीप भारद्वाज भी मौजूद रहे।
इन खेलों की हो रही हैं प्रतियोगिताएं
प्रदीप भारद्वाज इस खेल आयोजन में फुटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग, वॉलीवाल, हैंडबॉल, 100 से 10000 मीटर दौड़, लंबीकूद, ऊँचीकूद, डिस्कस थ्रो व शॉटपुट आदि की प्रतियोगिताएं हो रही हैं। प्रतियोगिताएं राजकीय महाविद्यालय, खेल स्टेडियम तथा सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम के इनडोर स्टेडियम में चल रही हैं।
24c न्यूज/ दीपक दहिया 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews