महम के चबूतरे पर किया आयोजन
महम
75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2021 धूमधाम से महम के राजकीय
महाविद्यालय में मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व भारतीय सेना की टुकड़ियां भी ऐतिहासिक स्मारकों पर जाकर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैंए ताकि युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया जा सके। इसी कड़ी में मंगलवार को 1857 की क्रांति के शहीदों की याद में बनाए गए महम चौबीसी के ऐतिहासिक चौबीसी चबूतरे पर सेना ने सैन्य बैंड की धुन से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। चौबीसी चबूतरे पर प्रातरू 11 बजे से 11ण्15 बजे तक भारतीय सेना की 33 आर्मर्ड डिविजन के तत्वावधान में भारतीय सेना पाइपबैंड की 13 सैनिकों की टीम ने एक सैन्य बैंड की धुन से शानदार प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि1857 के विद्रोह के दौरान स्वतंत्रता संग्राम में शहीद होने वाले ज्ञात.अज्ञात शहीदों को श्रद्धॉंजलि देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।झज्जर के शहीदी पार्क में भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया है।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews