किशनगढ़ स्कूल के स्टाफ की शानदार पहल
महम
अध्यापक झुग्गी झोपड़ियों तक पहुंचे उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा के महत्व को समझाया तो गरीब मजदूरों ने भी तुरंत अपने बच्चे स्कूल में दाखिल करवा दिए। सोमवार को गांव ईमलीगढ़ के राजकीय प्राथमिक पाठशाला के स्टाफ सदस्यों ने स्कूल से कुछ ही दूरी पर बनी झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को स्कूल लाने के लिए उनके अभिभावकों के पास गए। खंड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा के मार्गदर्शन में चलाए इस प्ररेणा अभियान के दौरान बच्चों को वस़्त्र व मिठाइयां भी बांटी गई। बच्चों को अभिभावकों को शिक्षा से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा बताया कि बच्चों की शिक्षा पूर्णतया निःशुल्क है।
13 बच्चे हुए दाखिल
झुग्गियों में रह रहे प्रवासी मजदूर कादिर, नूर महोम्मद, खाइरू, इस्लाम व अली ने बताया कि वे दो साल से यहां रह रहे हैं। डनहें शिक्षा के महत्व का पता ही नही था। प्रवासी मजदूरों ने इस अभियान से प्रेरित होकर सोमवार को ही नंदवी, हसीबुल, रूबिओ इस्लाम, शाहिरा, बहार अली, नूरबानो, राबिया, सोइदुल, रूबिना, सुलताना, हाबिर, नूर व रूयिसत अली को कक्षा प्रथम में दाखिला भी दिलवाया। 30 बच्चों को नए कपड़े वितरित किए गए। सोमवार को स्कूल में 52 नए विद्यार्थियों के दाखिले किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर स्टेट अवार्डी अध्यापक अजमेर सिंह, मुख्य शिक्षक हरिराम सैनी, सुनीता देवी, अनीता देवी, मंजू देवी, गुलाम ंिसह, धर्मबीर यादव, बलजीत सिंह व कुशाग्र सिंहमार आदि उपस्थित रहे।24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews