हाइवे पर हुआ हादसा
महम
महम में हाईवे पर भैणीभैरो पुल पर हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। एक कैन्टर ने लकड़ियों से भर टैªक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद भागने की फिराक में कैन्टर चालक नीचे गिरे ग्रामीण को कुचल दिया।
जिला भिवानी के गांव सैय निवासी अजमेर, उसके पिता रामकिशन तथा चचेरा भाई सोनू केे साथ अपने टैªक्टर में लकड़ियां लेकर हांसी जा रहे था। अजमेर ट्रैक्टर चला रहे थे। जबकि रामकिशन व सोनू साथ में ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बैठे हुए थे।
अजमेर ने बयान दर्ज कराया है कि हाईवे पर भैणीभैरो पुल के ऊपर पीछे से आ रहे एक कैन्टर नम्बर एचआर-74बी9328 ने उनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टैक्टर पलट गया। जिससे रामकिशन नीचे गिर गया। टक्कर मारने के बाद कैन्टर चालक ने कैन्टर सहित मौके से भागने का प्रयास किया। इसी दौरान उसने नीचे गिरे रामकिशन को कुचल दिया। रामकिशन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कैन्टर चालक कैन्टर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने अजमेर के बयान पर अज्ञात कैन्टर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कैन्टर चालक की तलाश शुरु कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया है।24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews