राजस्व विभाग हरियाणा ने किए आदेश जारी
- उपायुक्त रोहतक ने भी इस सम्बंध में आदेश जारी निंदाना के ग्रामीणों ने किया स्वागत
सीएम मनोहर लाल के पैतृक गांव निंदाना को फिर से महम तहसील में शामिल कर लिया गया है। लाखनमाजरा के उपतहसील बनाने के बाद इस गांव को लाखनमाजरा में शामिल कर लिया गया था।
निंदाना के ग्रामीण उसी समय से गांव को वापिस महम तहसील में करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि उनका आना जाना महम की ओर ज्यादा है।
राजस्व विभाग ने इस सम्बंध में उपायुक्त रोहतक को आदेशों की प्रति भेज दी है।
उपायुक्त ने भी इस सम्बन्ध में करवाई के आदेश जारी कर दिए हैं। नेहरा खाप के राष्ट्रीय युवा प्रधान सन्दीप नेहरा ने जारी बयान में कहा है कि वे 2 महीने पहले पूर्व सरपंच बबला के साथ इस सबंध में विधायक बलराज कुंडू से मिले थे।
नेहरा ने इसके लिए विधायक तथा प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद किया है।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews