महम में स्थापित किया केंद्र

जरुरतमंद निःशुल्क ले सकेंगे सुविधा
सरकारी शुल्क भी विधायक अपने पास से देंगे
महम

महम के विधायक बलराज कुन्डू ने महम में काॅमन सर्विस सेंटर (सीएससी) शुरु किया है। इस सेंटर में पर फसल पंजीकरण, वोटर कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड तथा राशन कार्ड तथा प्रकार के पेंशन संबंधित आॅनलाइन कार्य निःशुल्क किए जाएंगे। इस केंद्र पर आवेदक से संबंधित कार्य के लिए ली जाने वाली सरकारी फीस भी नहीं ली जाएगी। यह सेंटर विधायक के जनसेवक कार्यालय में शुरु किया गया है।


विधायक ने इस अवसर पर कहा कि वे इन कार्यों की सरकारी फीस भी अपनी जेब से ही भरेंगे। उन्होंने कहा कि इन कामों के लिए अब लोगों को इधर उधर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। इस सुविधा का हलकावासियों को लाभ होगा। एक सवाल के उत्तर में विधायक ने कहा कि महम चैबीसी के चबूतरे पर 24 मार्च को प्रस्तावित किसान पंचायत में उन्हें आमंत्रित किया गया तो वे अवश्य जाएंगे।

आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *