महिला एवं बाल विकास के सौजन्य से हुआ कार्यक्रम
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महम खंड के मदीना गाँव में पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया है।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी डा0 सुमन ने बताया कि पोषण के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड नाटकों का आयोजन प्रत्येक गाँव में किया जाएगा
कार्यक्रम में सुपरवाईजर सतवंती, रामरती व निहारिका के मार्गदर्शन में आज से पोषण अभियान कार्यक्रम में नुक्कड नाटकों का शुभारंभ मदीना गाँव से किया गया। आयोजित पोषण अभियान कार्यक्रम के दौरान स्तनपान, पौष्टिक आहार, एनीमिया, डायरिया और साफ-सफाई इत्यादि विषयों पर जानकारी दी गई। सही पोषाहार न मिलने के कारण से महिलाओं व उनके बच्चों में कई प्रकार की बीमारियां आ जाती हैं। इस कारण से बच्चों का सही रूप से विकास नहीं हो पाता। इसी दिशा में गांवों की महिलाओं को जागरूक करने के मकसद से पोषाहार अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews