लाखनमाजरा में हुआ Gender Sensitization पर प्रशिक्षण कार्यक्रम
महिला शक्ति केन्द्र रोहतक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खण्ड लाखनमाजरा में सीडीपीओ कार्यालय के सभागार में स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही किशोरियों हेतु Gender Sensitization पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में सौ छात्राओं व 20 महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में डा. रचना सिंह महिला चिकित्सक लाखनमाजरा, वैशाली महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, करमिन्द्र कौर सरंक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी, मीनाक्षी प्राधानाचार्य लाखनमाजरा ने महिलाओं तथा किशोरियों को महिला अधिकार कानून व महिला स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना किया।
करमिन्द्र कौर द्वारा घरेलु हिंसा, बाल विवाह, महिला शक्ति केन्द्र, महिला हेल्पलाइन 181 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
डा. रचना सिंह ने मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया तथा सीडीपीओ वैशाली द्वारा लिंग संवेदनशीलता विषय पर जानकारी दी।
प्राधानाचार्य मीनाक्षी ने कैरियर काउंसलिंग करते हुए छात्राओं को शिक्षा पर ध्यान देने व जागरूकता कार्यक्रमों में बढ-चढ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews