दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल भारत की किस नदी पर बनाया जा रहा है?
GK-24c-F1
24c न्यूज़ पर सामान्य ज्ञान से सबंधित प्रश्नों की एक श्रृंखला शुरू की गई है। यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों तथा अन्य विद्यार्थियों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए भी उपयोगी व रुचिकर होंगे।
एक निश्चित समय के बाद 24c न्यूज़ द्वारा इन प्रश्नों पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रश्न इन्ही प्रश्नों में से पूछे जाएंगे।
अतः इन प्रश्नों को न केवल ध्यान से पढ़े, बल्कि लिख भी लें।
1. दस्ताना मज़दूर किसने लिखी?
(A) भागीरथ लाल जख्मी
(B) जेमिना सरसर
(C) सुल्तान साहब
(D) रामकृष्ण तमन्ना
2. भारत में हरियाणा को किस संदर्भ में 20वें स्थान पर रखा गया है?
(A) वन आवरण
(B) साक्षरता
(C) आबादी
(D) भूक्षेत्र
3. हरियाणा में कौन सा गांव हर सुबह राष्ट्रगान गाने वाला पहला गांव है?
(A) पाली
(B) सुनपेड़
(C) जिम्मीकुंटा
(D) भरकपुर
4. एक दिवसीय विश्व कप 2023 के क्वालीफाइंग मुकाबलों की मेजबानी किस देश को मिली?
(A) पाकिस्तान
(B) ज़िम्बाब्वे
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका
5.दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल भारत की किस नदी पर बनाया जा रहा है?
(A) झेलम
(B) सतलुज
(C) चिनाब
(D) गंगा
Answer Key:- 1- A, 2- D, 3- D, 4- B, 5- C
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews