सकारात्मक योगदान हो, चाहे छोटा हो!
ये कहानी आपने सुनी होगी। 24c भी इसे सांझा कर रहा है, इस उम्मीद से कि हम इसे अपने जीवन में धारण करें।
एक बार एक जंगल में आग लगी थी। सब जानवर अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे। कुछ जानवर जंगल आग बुझाने में लगे थे।
एक चिड़िया तालाब से अपनी चोंच में पानी भर कर लाती और जंगल में डाल जाती। ऐसा वो लगातार और पूरी तेज़ी से किए जा रही थी। तभी एक जानवर ने चिड़िया से पूछा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हो। आपकी इस छोटी सी चौंच के पानी आग थोड़े ही बुझ जाएगी।
उल्टा आप अपने जीवन को भी जोख़िम में डाल रहे हो?
चिड़िया ने कहा, सवाल ये नहीं है कि मेरी चौंच के पानी से आग बुझेगी या नहीं। बात ये है कि जब भी इस जंगल की आग का इतिहास लिखा जाएगा। तब मेरा नाम जंगल जलाने वालों में नहीं, बल्कि आग बुझाने वालों में लिखा जाएगा।
इसलिए हमेशा अपना सकारात्मक योगदान दें, चाहे वह छोटा ही क्यों ना हो!!!!!!
आपका दिन शुभ हो!!!!!
ऐसे हर सुबह एक जीवनमंत्र पढने के लिए Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews