मंदिर समिति के प्रधान ने कराया मामला दर्ज
महम, 8 अगस्त
चोरों ने महम के वार्ड छह में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर को भी नहीं छोड़ा। चोरों ने मंदिर में स्थित दो दानपात्र चुरा लिए। दानपात्रों में 25 से 30 हजार रूपए होने का अनुमान है।
मंदिर समिति के प्रधान पवन कुमार उर्फ पोनी पुत्र धर्मपाल ने इस संबंध में महम थाने में मामला दर्ज करवाया है। पवन कुमार ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि रात को अज्ञात चोर मंदिर में घुसे। चोरों ने मंदिर के दोनों दानपात्रों को तोड़ लिया। दानपात्रों में श्रद्धालुओं द्वारा चढाए गए पैसे थे। दानपात्रों में 25 से 30 हजार रूपए होने का अनुमान है। चोर इन पैसों को चुरा ले गए।
महम पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश आरंभ कर दी है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews