कई दिन से लगातार हो रही हैं बाइक चोरी की वारदात
महम, 28 जुलाई
महम में बाइक चोरी की वारदात रूकने का नाम नहीं ले रही। गत कई दिनों से लगातार बाइक चोरी की वारदात हो रही हैं। बाइक चोर गिरोह पकड़ में नहीं आ रहा। ताजा वारदात महम से सटे गांव खेड़ी के शिवानंद धर्माथ आश्रम हुई है। इस आश्रम के प्रति न केवल महम क्षेत्र में बल्कि पूरे प्रदेश में श्रद्धा है। इस आश्रम के सफाई कर्मचारी की बाइक चोर ले गए। बाइक आश्रम परिसर में ही खड़ी थी।
गांव भैणीचंद्रपाल निवासी अमित पुत्र अजमेर ने महम पुलिस को बयान दर्ज करवाया है कि वह खेड़ी आश्रम में सफाई का काम करता है। उसने अपनी बाइक एचआर-15सी-8828 आश्रम में ही खड़ी की थी। अज्ञात चोर आश्रम से बाइक को चुरा ले गए। उसने बाइक को अपने स्तर पर भी तलाश किया है। बाइक कहीं नहीं मिली। महम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews