प्रदेश की टीम जीता स्वर्ण पदक
महम चौबीसी के गांव फरमाना की बेटी ने बैंडी आइस में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। फरमाना की हर्षिता पंवार हरियाणा की बैंडी आइस टीम की गोल कीपर है। हरियाणा की टीम ने बैंडी आइस के पांचवें नेशनल फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीता है। यह प्रतियोगिता गोवा के पंजीम में हुई।
हर्षिता पंवार ने इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में विशेष भूमिका निभाई। फाइनल में हरियाणा की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को 2-0 से हराया। हर्षिता के प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन जूनियर बैंडी आइस विश्व कप के लिए भारतीय टीम में भी हो गया है। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews