समाजसेवी महावीर सहारण ने महंत जी का स्वागत किया
महम के गांव फरमाणा में जिला हिसार के गांव कोथ कला डेरे की गद्दी पर विराजमान महंत योगी शुक्राई नाथ ग्रामीणों से रूबरू हुए। समाजसेवी महावीर सहारण ने अपने निवास पर पगडी तथा शॉल भेंट कर महंत जी का स्वागत किया। महंत जी ने गांव गांव पहुंच कर युवाओं में बढ रहे नशा, मांसाहार,पाखंड, अंधविश्वास, कोलड्रिंक और मोबाइल फोन के द्वारा बढ रही अश्लीलता के खिलाफ एक मुहिम चला रखी है। महंत जी ने बताया प्राचीन काल में भारत देश को आर्यवर्त देश के नाम से जाना जाता था। संत व महात्माओं का देश था। उस समय इस तरह बुराईयों का प्रचलन नही था। इसके बाद मुगलों ने, तुगलों ने तथा अंग्रेजों ने इस देश में पाश्चात्य सभ्यता ला करके गुरुकुलीय प्रणाली को खत्म कर दिया। इससे हमारा युवा पथ भ्रष्ट हो रहा है आज हमारे समाज को अच्छी दिशा दिखाने के लिए दोबारा से वेदों की ओर लौटना पड़ेगा। इसलिए बच्चों को कार नहीं अच्छे संस्कारों की आवश्यकता है। अगर हमारा युवा ऐसे ही इन बुराइयों की ओर चलता रहा तो एक दिन देश का भविष्य गर्त में चला जाएगा और दोबारा से फिर किसी न किसी के गुलाम हो जाएंगें।
इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान नफेसिंह आर्य, डॉ. राजेश आर्य, जयपाल आर्य, हवासिंह, अजमेर फौजी, जगपाल, रणबीर, ओमसिंह डाबला, पवन नाथ, प्रेम सिंह, हसवीर ,सुखबीर कोच, पप्पू मलिक, प्रकाश सिंह आदि सैकडौ ग्रामीण बच्चें व महिलाएं उपस्थित रही। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews