नौ महिलाओं सहित 12 पर मामला दर्ज
महम, 24 फरवरी
लाखनमाजरा थाना क्षेत्र के गांव चिड़ी में घरों से बिजली के मीटर उतार कर बाहर लगाने गई बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। विभाग की ओर से नौ महिलाओं सहित 12 ग्रामीणों के खिलाफ इस संबंध में शिकायत दी गई है।
विभाग के एसडीओ सुरेश हुड्डा तथा जेई पवन कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि बिजली चोरी रोकने व सुचारू बिजली देने हेतू गांव चिड़ी में बिजली विभाग की ओर से ठेकेदार राजेंद्र सिंह द्वारा बिजली के मीटरों को घरों से बाहर खंभों पर लगवाया जा रहा था। मौके पर कार्यालय के कर्मचारी जेई पवन कुमार, फोनमैन राजेंद्र हुड्डा, लाइनमैन राजेश व रविंद्र दलाल तथा सहायक लाइनमैन संजय व पवन कुमार भी उपस्थित थे।
कार्य के दौरान ग्रामीण गुड्डी देवी पत्नी सुरेश कुमार, श्रीकांत पंच पुत्र रोहताश, भतेरी पत्नी पृथ्वी, वजीर, अनीता पत्नी महेंद्र, सुनीता पत्नी सुरेश, सुदेश पत्नी सुरेंद्र, बिमला पत्नी कुलदीप, शीलू पुत्र बगडोत, खिमा पत्नी जिले फौजी, पप्पू की पत्नी तथा करतार की पत्नी ने मीटर बदलने वाली टीम पर हमला कर दिया।
लाखनमाजरा थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews