गैराज में खड़ी गाड़ी के उतारे टायर
महमए 7 जनवरी ;इंदु दहियाद्ध
महम नगरपालिका के उपप्रधान बसंतलाल गिरधर की गाड़ी के चारों रिम टायर बीती रात अज्ञात चोरों ने निकाल लिए। उपप्रधान की वरना गाड़ी नम्बर एचआर.15बी.5100 पंजाबी धर्मशाला के पास बनी उसकी गैराज में खड़ी थी।
बसंत लाल ने बताया बीती शाम 10 बजे तक गाड़ी को देखा गया था। कोई टायर गायब नही था। हालांकि गाड़ी पिछले 3.4 दिनों से गैराज ने खड़ी थी। गिरधर का कहना है कि उसकी गैराज में और भी गाड़ियां खड़ी होती हैं।
बीती रात को भी इस गैराज में चार अन्य गाड़िया और खड़ी थी। लेकिन टायर केवल उपप्रधान की गाड़ी के ही निकाले गए। टायर निकाल कर नीचे ईंटें लगा रखी हैं।
गिरधर ने बताया कि इस सम्बंध में महम पुलिस को दरखास्त दे दी गई है। जहां गैराज है वहां तो कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगेए लेकिन आसपास सड़क या अन्य रास्तों पर लगे कैमरों से फुटेज लेकर चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews