37 बोतल देशी शराब बरामद
महम, 3 जनवरी
महम पुलिस ने गांव सैमाण तथा भैणीचंद्रपाल से दो व्यक्तियों को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 37 बोतल देशी शराब की भी बरामद की हैं। इस संबंध में महम थाने में मामले दर्ज कर लिए गए हैं।
एक मामले के अनुसार गांव सैमाण टोडर पाना केे नवीन पुत्र कृष्ण कुमार के कब्जे से एक ही मार्का की दो पेट्टी देशी शराब बरामद की है। नवीन पर आरोप है कि वह अपनी दुकान के काउंटर के नीचे रखकर अवैध रूप से शराब बेचता था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसकी दुकान पर रेड की तो शराब बरामद हुई। दोनों पेट्टियों में कुल 24 बोतल शराब की थी।
जबकि दूसरे मामले में भैणीचंद्रपाल निवासी अजय पुत्र हरिचंद के कब्जे से 13 बोतल देशी शराब की बरामद हुई है। इनमें से सात बोतल एक मार्का की तो छह बोतल अन्य मार्का की थी।
दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews