महम थाने में मामला दर्ज
महम, 30 दिसंबर
महम चौबीसी के गांव भैणी महाराजपुर में एक किसान पर गंडासी व लाठी से हमला करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है। किसान राजकुमार पुत्र चंद्रदत्त ने शिकायत दर्ज कराई है कि खेत के पड़ोसी किसान व उसके पुत्र ने उस पर तथा उसके पुत्र पर हमला किया है।
राजकुमार का कहना है कि वह अपने टिब्बे वाले खेत में पानी लगा रहा था। उसके साथ उसका पुत्र दिनेश भी था।
रामकुमार का कहना है कि खेत का पड़ोसी रामफूल पुत्र रामसरूप उसके साथ नाली में पानी चलाने को लेकर गली.गलौच करने लगा।इसी दौरान रामफूल का पुत्र परमेंद्र भी आ गया। रामकुमार का आरोप है कि परमेंद्र ने अपने हाथ मे ली हुई गंडासी उसके हाथ पर मारी। जबकि रामफूल ने उसके सिर पर मारी। बीच बचाव के उसका बेटा दिनेश आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई।
राजकुमार व दिनेश को इलाज के लिए सामान्य हस्पताल महम लाया गया है।
पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews