नव निर्वाचित सरपंचों से मिले विधायक बलराज कुन्डू
महम, 16 नवंबर
विधायक बलराज कुन्डू ने कहा है कि रूढ़ियों को तोड़कर नवनिर्माण के लिए आगे बढ़ना है। ढ़र्रे की राजनीति से क्षेत्र का भला नहीं होगा। हमें अब और आगे का सोचना होगा। विधायक ने इन दिनों नव-निर्वाचित सरंपचों से उनके घर जाकर मिलने का अभियान चलाया है।
उन्होंने नव निर्वाचित सरपंचों से कहा कि अब चुनाव समाप्त हो चुका है। वे चुनाव जीत चुके हैं। अब पूरी ग्राम पंचायत उनकी है। चाहे किसी ने वोट दिया या नहीं, दलगत राजनीति से उपर उठकर गांव का विकास करना है। आपसी सामंजस्य तथा बिना भेदभाव के कार्य करेंगे तो गांव में विकास कार्यों में तेजी आएगी।
कुन्डू ने कहा कि महम हलके की जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है। गांव की भलाई के लिए उनकी कहीं भी कोई जरुरत हो वे हर समय आगे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम सब मिलकर आम जनमानस की भलाई के लिए कार्य करें। विधायक ने नव निर्वाचित सरपंचों की पुष्पगुच्छ तथा गाय के देशी घी से बने लड्डू भेंट किए। विधायक हर ग्राम पंचायत के सरपंच से व्यक्तिगत रूप से उनके घर जाकर भेंट कर रहे हैं। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews