तीनों बेटियों की शादी व पढ़ाई का खर्च उठाने का किया वादा
अधूरा घर पूरा करवाने के लिए देंगे एक लाख रुपए
महम
महम के विधायक बलराज कुन्डू चौबीसी के गांव अजायब के एक दलित परिवार की तीन बेटियों की पढ़ाई व शादी का खर्च खुद उठाएंगे। इस परिवार को अधूरा घर पूरा करवाने के लिए एक रुपए नकद भी देंगे। इन बेटियों ने एक सड़क हादसे में अपने पिता और बड़े भाई को खो दिया। शुक्रवार को विधायक इस परिवार से मिलने गांव अजायब पहुंचे।
विधायक ने इस परिवार को कहा कि जो होनी थी वह हो गई। इसके आगे किसी का बस नहीं चलता, लेकिन दुःख की इस घड़ी में वह इस परिवार को अकेला नहीं रहने देंगे। उन्होंने तीनों बेटियों से कहा कि वे अपनी पढ़ाई को हरगिज बंद ना करें। कालेज की सारी फीस खुद भरेंगे। इनमें से बेटियां कुन्डू द्वारा लड़कियों के लिए विशेष रूप से निःशुल्क चलाई जा रही बसों में बैठकर ही रोहतक के कालेज में पढ़ने जाती हैं। जबकि छोटी बेटी गांव में ही स्कूली शिक्षा ले रही है। कुन्डू ने इस परिवार के अधूरे मकान को पूरा करवाने के लिए अपने निजी कोष से एक लाख रूपए देने का वादा भी किया।
अजायब गांव के महाबीर एवं उनके बेटे शंकर की कुछ दिन पूर्व ही एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद यह परिवार दुःख के अथाह सागर में डूबने के साथ-साथ भयंकर आर्थिक तंगी से भी घिर गया। पिता और पुत्र ही घर में कमाने वाले थे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews