आदित्य का नेशनल स्कूल खेल प्रतियोगिता के लिए भी चयन
महम
मदीना के रामकृष्ण परमहंस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (आरकेपी) के नौवीं कक्षा के छात्र आदित्य ने राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर स्कूल व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। आदित्य ने अंडर 14 आयु वर्ग के 40-42 कि.ग्रा. भारवर्ग में यह पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन कुरुक्षेत्र में हुआ था।
स्कूल के निदेशक साहिल दांगी ने बताया कि इस जीत के साथ ही आदित्य का चयन नेशल स्कूल खेल प्रतियोगिता के लिए भी हो गया है। मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर आदित्य का जोरदार स्वागत किया गया तथा उन्हें स्कूल प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews