24c News

सरकार और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का अहम फैसला

जोगेन्दर, शिक्षा संवादाता

सरकार और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को कौशल परक बनाने के लिए उनके हित मे एक अहम फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब विभाग ने कोर्सों की प्रवेश योग्यता में फेरबदल किया है। कई कोर्सों की प्रवेश योग्यता दसवीं से कम करते हुए आठवीं कर दी है।निदेशालय ने इस संबन्ध में आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में करीब 170 राजकीय तथा करीब 250 प्राइवेट आईटीआई हैं।
8वीं पास को मिल सकेगा इन कोर्सों में दाखिला
1 कारपेंटर

2 ड्रेस मेकिंग

3 फूटवियर मेकर

4 लेदर गुडस मेकर

5 पलंबर

6 सीविंग टैक्नोलाजी

7 शीट मैटल वर्कर

8 सरफेस ओरनामेंटल तकनीक- एंब्रायडरी

9 वेल्डर

10 वायरमैन वर्जन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *