श्री 108 महामंडलेश्वर डा. स्वामी विवेकानंद जी की अध्यक्षता में निकली कलश यात्रा
श्रद्धालु श्रद्धा और उल्लास के साथ ले रहे हैं भाग
महम, 14 नवंबर
महम के श्रीभगवद्धाम मंदिर में 75वां भक्तिज्ञान सम्मेलन सोमवार से आरंभ हो गया है। सम्मेलन के शुभारंभ के अवसर पर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा की अध्यक्षता श्री 108 महामंडलेश्वर डाण् स्वामी विवेकानंद जी ने की। यात्रा महम के मुख्यबाजारों तथा स्थानों से होते हुई वापिस श्रीभगवद्धाम मंदिर में पहुंची।
इस वर्ष भक्तिज्ञान सम्मेलन का हीरक जयंती मंगलोत्सव भी है। इसके लिए आयोजन समिति की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं। सम्मेलन 20 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान पंडित श्री रवि शंकर श्रीमद्भावद कथा का वाचन करेंगे। सम्मेलन में स्वामी रविन्द्रानंद जी महाराज भी उपस्थित रहेंगे।
कथावाचन प्रतिदिन शाम चार बजे से शाम सात बजे तक होगा। 16 व 17 नवंबर को रात्रि 7 बजे से 9-30 बजे तक भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। 16 नवंबर को महाबीर शर्मा तथा 17 नवंबर को मनीष चौहान भजनों की प्रस्तुति देंगे।
20 नवंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12-30 तक हवन यज्ञ होगा। हवन उपरांत भंडारा होगा। इस आध्यात्मिक आयोजन का संचालन श्रीभगवद्धाम मंदिर महम, संत कृष्ण गोबिंद जनसेवा ट्रस्ट महम तथा श्री कृष्ण गोविंद शिक्षा समिति,महम के सौजन्य से किया जा रहा है।
कलश यात्रा में कृष्ण लाल, गोपाल कृष्ण, राज कुमार, रमेश कुमार, हंसराज, पवन कुमार गेरा, तिलक मेहंदीरत्ता, बिट्टू मेहंदीरत्ता आदि भक्तगण भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews