निंदाना के दीपक नेहरा ने विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशीप में जीता है कास्य
बाॅक्सिग खिलाड़ी तन्नू को भी दिया 21 हजार रूपए का प्रोत्साहन
महम
विधायक बलराज कुन्डू ने रूस में हुई विश्व जूनियर कुश्ती चैंपीयनशिप के कांस्य पदक विजेता निंदाना के दीपक नेहरा को अपनी तरफ से एक लाख 51 हजार रूपए की नकद प्रोत्साहन राशि भेंट की है। इसके अतिरिक्त विधायक ने निंदाना की ही महिला बाॅक्सिंग खिलाड़ी तन्नू की भी 21 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी है।
कुन्डू ने इस अवसर पर कहा कि वे दीपक को ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतता देखना चाहते हैं। दीपक तैयारियों के लिए जिन सुविधाओं की जरूरत होगी, वे पूरी मदद करेंगे। उन्होेंने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर दीपक ने महम क्षेत्र का प्रदेश व देश में नाम रोशन किया है।
किसान हैं दीपक के पिता
दीपक के पिता सुरेंद्र खेती करते हैं। दीपक को छह साल की उम्र से ही उसके पिता ने अखाड़े में भेजना आरंभ कर दिया था। दीपक फिलहाल हिसार के मिर्चपुर स्थित शहीद भगत सिंह अकेडमी में कोच अजय व जयभगवान लाठर की देखरेख अभ्यास कर रहा है।(विज्ञप्ति) 24c न्यूज/ दीपक दहिया/8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews