रोहतक के 50 आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे प्ले स्कूल
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने दी जानकारी
रोहतक के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया है कि हरियाणा सरकार ने पहले चरण में प्रदेश भर में 1135 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। रोहतक जिला में 50 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों के रूप में अपग्रेड किया जाएगा।
इस कार्य की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के अलावा गैर सरकारी संगठन प्रथम एजुकेशन को दी गई है।
उपायुक्त आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के भागीरथी गर्ल्स हॉस्टल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर मास्टर ट्रेनर को संबोधित कर रहे थे। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि प्ले स्कूल खोलने का मकसद है कि 3 से 6 वर्ष की आयु तक के बच्चों का समुचित विकास हो सके।
महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी बिमलेश कुमारी ने बताया कि मास्टर ट्रेनर के इस कार्यक्रम में एक ग्रुप में एक सीडीपीओ, 2 सुपरवाइजर व एक सदस्य शिक्षा विभाग से शामिल किया गया है।
जिला के इन गांवों व वार्डों में बनेंगे प्ले स्कूल :–
चिड़ी ब्लॉक के गांव चिड़ी, टिटौली, लाखनमाजरा, चांदी व बैंसी, सांपला ब्लॉक के गांव पाकस्मा, चुलियाना रोज, कारोर, सांपला, ईस्माईला 11बी, ईस्माईला 9बी, दतौड़, गांधरा, भैंसरू खुर्द, हसनगढ़, बलियाना व खरावड़, रोहतक शहरी ब्लॉक में गांधी कैंप वार्ड नम्बर 14, सुनारिया कलां वार्ड नम्बर 22, गढ़ी बोहर वार्ड नम्बर 10, महम ब्लॉक के गांव मदीना गिंधरान, फरमाणा खास, भैणी सुरजन, खेड़ी महम, सीसर, निंदाना, गिरावड़, बहलबा, फरमाणा बादशाहपुर, मोखरा खास, कृष्णगढ़, निंदाना एमपुर व भैणी महाराजपुर, रोहतक ग्रामीण ब्लॉक के गांव खिड़वाली, आसन, मकडौली खुर्द, पोलंगी, समर गोपालपुर, बसंतपुर व सांघी तथा कलानौर ब्लॉक के गांव भाली, निगाना, कटेसरा, काहनौर, कलानौर , जिंदराण, सैम्पल व पटवापुर शामिल है।
Download 24C News app : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews