आरोपियों का 3 दिन का रिमांड हासिल किया
पुलिस ने लाखनमाजरा में दुकानदार के साथ हुई लूट की वारदात को हल कर दिया है। वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है।
प्रभारी थाना लाखनमाजरा निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 07.11.2020 को गोहाना रोड नान्दल मोड़ लाखनमाजरा में लूट की वारदात हुई थी।पुलिस ने इस मामले में दुकानदार सदाराम पुत्र रूपराम निवासी लाखनमाजरा की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।
सदाराम का कहना है कि वह अपनी पेंट एवं हार्डवेयर की दुकान पर बैठा था। करीब 12/13 युवक लाठी व कुल्हाड़ी लेकर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए तथा दुकान पर तोडफोड शुरू कर दी। युवकों ने सदाराम से 10 हजार रुपये भी छीन लिए। मौके पर अन्य व्यक्ति आने पर युवक मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपी सोहन उर्फ सोनू उर्फ भांजा पुत्र दीदार सिंह निवासी गांव साजुमा (कैथल), संदीप पुत्र कर्ण सिंह, रोहित पुत्र राजबीर, शिव पुत्र विनोद व सुमित उर्फ चव्वनी पुत्र सुभाष निवासीगण लाखनमाजरा को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहे है जिन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है।
Download 24C News app : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews