कुंडू के कहा लड़ाई निर्णायक है
24सी न्यूज़, महम
चौबीसी चबूतरे पर “किसान-मजदूर न्याय युद्ध” के अनशन के तीसरे दिन 31 नए अनशनकारियों ने आगामी 24 घंटों के लिए अनशन शुरु किया।
आज अनशन पर बैठे उनमें कैथल के कैलरम से प्रहलाद सिंह, तेजबीर व नरेश कुंडू, भिवानी के धनाना से शंकर व सुमित, सोनीपत से रविन्द्र मलिक, कैथल के हरसौला से जसविंदर ढुल, जींद से प्रमोद काकड़ोद, दीपक फौजी मकड़ौली, नवीन मातो भैणी, सुंडा प्रधान व मनोज मातो भैणी, दीपक बडाली, सोनू सहारण, दिलावर बहलबा, सुशील बडाली, तेजबीर भैणी मातो, बलजीत साहब, जगबीर व भरत सिंह घडोठी, दीपक लाखनमाजरा, नीरज शर्मा व हेमंत शर्मा सिंहपुरा, रामधन लाखनमाजरा, ओमबीर मास्टर अजायब एवं खुशीराम भैणी शामिल रहे। इसके अतिरिक्त तीसरे दिन संतोष सिंहपुरा, भतेरी निंदाना, रामपति गद्दी खेड़ी,उमेश सिसर खरबला एवं दिल्ली से सुदेश गोयत ने भी शाम तक व्रत रख कर आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
चबूतरे पर अपने विचार रखते हुए महम के विधायक बलराज कुंडू ने कृषि अध्यादेशों के खिलाफ ये निर्णायक लड़ाई है। ये लड़ाई किसान और मजदूर के लिए जीवन मरण का प्रश्न है।। रोडवेज यूनियन के प्रांतीय प्रधान दलबीर किरमारा ने आंदोलन को समर्थन दिया।