स्कूल में प्रथम हरियाणा बटालियन रोहतक की यूनिट आरंभ
महम
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल महम में एनसीसी यूनिट आरंभ हो गई है। स्कूल के 25 विद्यार्थियों का प्रथम हरियाणा एनसीसी बटालियन रोहतक जेडी/जेडब्ल्यू प्रथम वर्ष के लिए चयन किया गया है। स्कूल की ओर से बताया गया है कि चयन प्रक्रिया प्रथम हरियाणा एनसीसी बटालियन रोहतक के कमान अधिकारी कर्नल जेपी शेओरान के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस अवसर पर नाॅन कमीश्नर अधिकारी बिरेंद्र सिंह तथा विक्रम सिंह भी उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों ने सभी प्रकार के निर्धारित शारीरिक, मानसिक व अन्य मापदंडों को पूरा किया। अग्रवाल सभा के प्रधान अनिल राय गोयल ने कहा कि एनसीसी का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। एनसीसी विद्यार्थियों को शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनाती है। साथ ही अनुशासन में रहना भी सिखाती है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य हरीश चंद्र गुलाटी, मैनेजर विनोद गुप्ता, कप्तान संजय गोयत तथा जगबीर ढाका आदि भी उपस्थित रहे।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews