राव तुला राम का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था?
GK-24c-25
24c न्यूज़ पर सामान्य ज्ञान से सबंधित प्रश्नों की एक श्रृंखला शुरू की गई है। यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों तथा अन्य विद्यार्थियों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए भी उपयोगी व रुचिकर होंगे।
एक निश्चित समय के बाद 24c न्यूज़ द्वारा इन प्रश्नों पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रश्न इन्ही प्रश्नों में से पूछे जाएंगे।
अतः इन प्रश्नों को न केवल ध्यान से पढ़े, बल्कि लिख भी लें।
1. राव तुला राम का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था?
(A) रेवाड़ी
(B) महेन्द्रगढ़
(C) झज्जर
(D) भिवानी
2. एशिया का सबसे बड़ा पशु पालन फार्म हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(A) अम्बाला
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) रोहतक
3. ऑर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा हरियाणा के कितनेस्मारकों को संरक्षित किया गया है?
(A) 23
(B) 21
(C) 22
(D)24
4. हरियाणा के किस शहर में एशिया की दूसरी सबसे बड़ीरिफाइनरी स्थित है?
(A) फतेहाबाद
(B) गुड़गाँव
(C) पानीपत
(D) सिरसा
5. हरियाणा के दो अग्रणीय आर्थिक तथा औद्योगिक शहरकौन से हैं जिसमें प्रदेश के अधिकतर उद्योग स्थापित है?
(A) सोनीपत व पानीपत
(B) गुड़गाँव व फरीदाबाद
(C) करनाल व कुरूक्षेत्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer Key:- 1- A, 2- C, 3- A, 4- C, 5- B
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews